मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का जापान में खूब जादू चला..इसकी बानगी ओसाका शहर में देखने को मिली...दरअसल, जापान की यात्रा के चौथे दिन यानी 31 जनवरी को जब सीएम मोहन यादव होटल से चेक आउट कर रहे थे, तब होटल के पूरे मैनेजमेंट स्टाफ ने उन्हें शानदार विदाई दी...