राजस्थान के जयपुर में दिन दहाड़े गोविंद प्रजापत के सालों ने सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करके तीन आरोपियों ओमप्रकाश सैनी, अजय सैनी और रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गोविंद ने उनके चाचा की लड़की पायल सैनी के साथ प्रेम विवाह किया था और परिजन इस रिश्ते से नाराज थे. बहन की लव मैरिज के चलते उनके लिए कोई रिश्ता भी नहीं आ रहा था.