इजरायल अब हमास के रॉकेट का जवाब मिसाइल से नहीं बल्कि महाहथियार से दे रहा है. पहली बार इजरायल ने लेजर बीम से हमास के रॉकेट मार गिराए जिसका वीडियो भी सामने आया है. इजरायल ने अपने अत्याधुनिक हथियार आयरन बीम को पूरे देश में तैनात कर दिया गया है. इजरायल अब हमास के रॉकेटों, ग्रैनेड्स और मोर्टार को गिराने के लिए लेजर अटैक कर रहा है.