अमेरिका से न्यू ईरान मूवमेंट चलाने वाले ईरान के विपक्षी नेता ईमान फोरोउतान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अब वो दिन आ गया है, जिसका हमें वर्षों से इंतजार था..फोरोउतान ने इजरायली हमले की वजह से जल्द ही ईरान में शासन परिवर्तन होने की बात कही है. उन्होंने दावा किया है कि कई हस्तियां ईरान छोड़ चुकी है और आने वाले समय में खामेनेई भी देश से भागने का विकल्प चुन सकते हैं.