रमाणु ठिकानों पर हमले से भड़के ईरान ने इजरायल पर पलटवार किया है.ईरान ने इस हमले में खैबर शेकन नाम की उन्नत बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है. खैबर शेकन ईरान की सबसे आधुनिक और शक्तिशाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक है, जो air defence system को चकमा देने में माहिर है.