मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रेन से इंदौर पहुंचे एक पति-पत्नी को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शहर के भंडारी ब्रिज के पास से पकड़ा गया, जहां वो संदिग्ध अवस्था में खड़े थे. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष संदिग्ध हालात में भंडारी ब्रिज के पास खड़े हैं और उनके पास मादक पदार्थ हो सकता है. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.