देश भर में इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं क्योंकि इसने 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं. इस फैसले के कारण सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मुख्य वजह स्टाफ की कमी और कुछ अन्य ऑपरेशनल दिक्कतें हैं. इस स्थिति को लेकर डीजीसीए ने एयरलाइन से विस्तृत रोडमैप माँगा है ताकि समस्या का समाधान किया जा सके.