जयपुर के पचपदरा थाना इलाके के उमरलाई गांव में लाखाराम देवासी के घर पर सोमवार को शोकसभा चल रही थी. करीब 40 लोग तपती तेज धूप में टेंट के नीचे बैठे थे, इसी बीच ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार अचानक टेंट पर टूट पड़ा, और 10 लोग चपेट में आ गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर झुलसे दो लोगों ने दम तोड़ दिया. बाकी 8 का अभी इलाज चल रहा है