झारखंड के चक्रधरपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली. हैरानी की बात है कि ये सब उसने इसलिए किया क्योंकि उसके नशे में घर आने से नाराज पत्नी ने उसे खाना बनाकर देने के इंकार कर दिया था. शख्स ने उसे डंडे से इतना पीटा कि बेहोश हो गई और चूंकि रातभर किसी ने उसकी सुध नहीं ली तो सुबह तक उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.