बिहार में बेतिया के बरवा गांव में एक बगीचे में युवक और युवती के शव एक ही फंदे से पेड़ पर लटके हुए बरामद हुए. जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया. मालूम हुआ कि युवक-युवती पड़ोसी गांव के निवासी थे और दोनों के बीच प्रेमसंबंध की चर्चा थी. उनके परिवार भी इस रिश्ते को लेकर सहमत थे और शादी की बात चल रही थी. ऐसे में अचानक दोनों की एक साथ संदिग्ध हालत में मौत हैरान करने वाली है.