बिजनौर के झालू कस्बे में 2021 में दिनदहाड़े रचित नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले 11 आरोपियों को अदालत ने उम्रकैद और 40-40 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. घटना के समय आरोपियों ने बाजार में खुलेआम तमंचे लहराए थे और लोगों को धमकी दी थी. फैसले के दौरान अदालत परिसर में कड़ी सुरक्षा रही.