सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने ने अपने घर के नए सदस्य से फैंस को इंट्रोड्यूस कराया है. पटौदी परिवार का ये नया सदस्य कोई और नहीं, बल्कि एक क्यूट डॉगी है. इब्राहिम के पेट डॉगी का नाम बंबी खान है जिसे वो अपने बच्चे की तरह रखते हैं.