कर्नाटक के धर्मस्थला के पास नेत्रावती नदी किनारे का घना जंगल. मंगलवार सुबह वहां का माहौल कुछ अलग था. एसआईटी की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और हाई-टेक जीपीआर मशीन के साथ वहां मौजूद थी. मकसद था—जमीन के नीचे दबी लाशों का सच सामने लाना. आखिर क्या है साइट 13 का पूरा सच? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.