गुजरात के सूरत में 11 जून को मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लावारिस लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. शुरुआती जांच में जब पुलिस शव का पहचान नहीं कर पाई तो इसे सामान्य मौत माना गया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि यह कोई स्वाभाविक मृत्यु नहीं बल्कि एक निर्मम हत्या का मामला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद उधना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.