हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े हथियार लहराते हुए सड़क पर आतंक मचाया जा रहा है. ताजा मामला सोनीपत जिले का है, जहां एक फॉर्चूनर सवार युवक ने रोडवेज बस के सामने हथियार लहराकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.