इटावा का दांदरपुर गांव फिर चर्चा में आ गया है. यहां रेनू दुबे नाम की एक महिला टीचर ने आरोप लगाया है कि ब्राह्मण होने की वजह से उसे स्कूल से निकाल दिया गया. यादवों के गांवों के कुछ लड़कों ने उनपर जातिसूचक टिप्पणी की थी. जब वो इसकी शिकायत करने स्कूल मालिक के पास गईं तो उनकी बात को अनसुना कर दिया गया. उल्टे उनको ही नौकरी से बाहर कर दिया गया क्योंकि स्कूल भी यादव का है.