दिल्ली में हुए BMW हादसे में वित्त मंत्रालय में कार्यरत नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को अंतिम बार पार्थिव शरीर दिखाया गया. शाम को बेरीवाला बाग शमशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ. बेटे के जन्मदिन के दिन नवजोत की अर्थी उठी. मंगलव सुबह बेटे नवनूर सिंह को पिता का गिफ्ट मिला जो उन्होंने ऑनलाइन बुक कराया.