यूपी में शामली के कस्बा बनत स्थित सरकारी अस्पताल में 8 दिसंबर की रात हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आदर्श मंडी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि आसिफ एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाता था. गर्लफ्रेंड की डिमांड और लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते उस पर कर्ज बढ़ता गया. आर्थिक दबाव के बीच उसने सरकारी अस्पताल को चोरी के लिए निशाना बनाया. आरोपियों ने अस्पताल से कीमती मेडिकल उपकरण, दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से दोनों को पकड़ा और उनके पास से लाखों रुपये का चोरी का माल, एलईडी टीवी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की. एएसपी सिटी सुमित शुक्ला के मुताबिक दोनों आरोपी पहले भी छोटी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं.