महाराष्ट्र में एक सरकारी बस में चालक और कंडक्टर के शराब के नशे में धुत पाए जाने से 37 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. पंढरपुर से अकोट जा रही बस बीड़ जिले में पहुंची थी, जब यात्रियों को चालक की लापरवाही का संदेह हुआ. इसके बाद बस को रोका गया और पुलिस ने दोनों बसकर्मियों को हिरासत में लिया.