दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए इंडियन ऑयल ने एक नई पहल की है. अब इस लंबे और थकाऊ सफर में सफर करने वालों को महज एकसौ बारह रुपये में होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इंडियन ऑयल की तरफ से अपना घर रेस्ट एरिया की शुरुआत हरियाणा के नूंह और राजस्थान के दोसा में की गई है.