चक्रवाती तूफान बिरपजॉय का खतरा कायम है. अमित शाह ने हालात को लेकर बैठक बुलाई है. अगले 12 घंटे मुश्किल हैं. तूफान गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक के लिए बड़ा खतरा बनकर आ रहा है. कांडला पोर्ट को बंद कर दिया गया है. मुंबई में बीच बंद किए गए हैं.