सीपीआई माओइस्ट संगठन के 37 माओवादी आज बाहर आए हैं, जिनमें तीन वरिष्ठ नेता शामिल हैं जो स्टेट कमिटी के सदस्य हैं. इनमें अपा नारायण शामिल हैं जिनका पार्टी में अनुभव 32 साल से अधिक है और जो टेक्निकल टीम के सचिव हैं.