कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी टीम US टूर पर जाने के लिए तैयार है. हर साल कपिल की टीम इस तरह के टूर कर दर्शकों का मनोरंजन करती है. इस बार फिर भला वह कैसे पीछे रह सकती है. हालांकि, चौंकाने वाली बात इस बार यह है कि कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक US टूर का हिस्सा नहीं बनेंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा ने इस बारे में बताया. साथ ही इसके पीछे की वजह भी कॉमेडियन ने रिवील की.