बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को बवाल मच गया. मई गांव के पास स्कूल जा रहे बारहवीं के छात्र जौसब कुमार को तेज रफ्तार SUV कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साथ चल रहे दो छात्र बाल-बाल बच गए. हादसे से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने SUV कार चालक की जमकर पिटाई की और वाहन को आग के हवाले कर दिया.