मूवी गुस्ताख इश्क के प्रीमियर पर बॉलीवुड के सितारों ने अपने मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. इस मौके पर कोर्योग्राफर फराह खान भी बेहद केज्युअल और कूल लुक में नजर आई, इस लुक में सबसे खास फराह का ब्लैक एंड व्हाइट हैंड बैग था जिसने सबका ध्यान खींचा.