यूपी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और कानून का बिल्कुल भय नहीं है. चित्रकूट जिले में गणेश जी के भंडारे में अचानक 8 लोगों ने एक पुजारी और उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने पुजारी और उसके परिवार को इस कदर मारा की पुजारी मरणासन्न हालत में हो गया. दबंगों की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.