बौद्ध आस्था के प्रमुख केंद्र चीन के शाओलिन टेंपल के प्रमुख मठाधीश शी योंगजीन विवादों में फंस गए हैं. शाओलिन टेंपल से जारी बयान के मुताबिक शी योंगजीन के खिलाफ भ्रष्टाचार और कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध रखने और बच्चे पैदा करने के आरोपों की जांच की जा रही है