उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में यमुना और केन नदियों के उफान पर आने से दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है. खप्टिहा कला और अमारा जैसे गांवों की सड़कें जल में डूब गई हैं, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर जुगाड़ू नाव से आवाजाही कर रहे हैं. सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों को है, जो असुरक्षित नावों से स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं.