यूपी के बलरामपुर से चल रहे धर्मांतरण जड़ें दुबई, सऊदी और तुर्किए तक फैली थीं. इस नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा था. उसकी सबसे भरोसेमंद राजदार नीतू उर्फ नसरीन थी.यूपी ATS की पूछताछ में नसरीन ने जो खुलासे किए हैं, उनसे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.