ओडिशा में पुलिस के सामने एक दिल दहलाने वाली सीसीटीवी फुटेज आई है जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में सवार कई लोगों को टक्कर मार दी. कार ने पहले तीन सवारों वाली बाइक को टक्कर मारी, फिर दूसरी बाइक को भी टक्कर लगी जिसमें एक पुरुष और एक महिला थे. इसके बाद कार बेकाबू होकर एक दुकान में जा घुसी. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से भागने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.