उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी इलाके में पुलिस ने कार से मुर्गियां चोरी करने वाले एक चोर को अरेस्ट किया है. आरोपी कार में मुर्गी फार्म से चुराई गई 36 जिंदा मुर्गियों को भरकर फरार हो रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने कार रोकी और जब उसकी विंडो व डिग्गी खोली गई तो अंदर मुर्गियां देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.