नेता ने दावा किया- दुनिया बाढ़ की चपेट में आने वाली है. प्रलय से वही लोग बचेंगे जो उनके खेत में शरण लेंगे. इतना सुनते ही नेता के समर्थक खेतों की ओर दौड़ पड़े. अफवाह कई इलाकों में फैल गई. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि नेता, भीड़ जुटाने के लिए ये कर रहे हैं.