देश का सबसे बड़े एडटेक स्टार्टअप बायजूस का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नकदी संकट से जूझती कंपनी में मचा घमासान अब किस कदर बढ़ गया है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस शख्स ने कंपनी को अरब डॉलर की फर्म बनाकर बुलंदियों पर पहुंचाया, अब उसे ही कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है.