यूपी के मेरठ में हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक कपड़ा व्यापारी को वीडियो कॉल के जरिए फंसाकर उससे एक लाख रुपये से ज्यादा की वसूली कर ली गई. पीड़ित व्यापारी का कहना है कि अमरीन नाम की महिला से संपर्क हुआ था. वीडियो कॉल के दौरान उसने रिकॉर्डिंग कर ली. इसके बाद वह धमकाकर 5 लाख रुपये की मांग करने लगी. जान से मारने की धमकी भी दी गई.