बॉलीवुड के चहेते एक्टर जिमी शेरगिल ने हाल ही में अपने एक फैन के साथ ऐसा प्यारा पल साझा किया जिसने सभी का दिल जीत लिया। साहित्या आजतक में फैन ने जब जिमी को अपने फेवरेट एक्टर कहकर सरप्राइज़ किया, तो जिमी ने तुरंत उसे गले लगाकर इस पल को यादगार बना दिया। फैन की आंखों में खुशी के आंसू थे, और वहां मौजूद हर कोई इस मोमेंट को देखकर इमोशनल हो गया।