BJP ने जब भी CM चुनने में की देरी की है तो राज्यों को सीएम के रूप में फ्रेश चेहरे मिले हैं.अतीत पर नजर डालें तो बीजेपी का यही ट्रेंड रहा है.साल 2017 का यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव इसकी तस्दीक करता नजर आता है.वहीं बीजेपी को जब पहले से तय चेहरों को सीएम बनाना होता है तो पार्टी इतना समय नहीं लगाती.साल 2013 के विधानसभा चुनावों में 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री चुन लिए गए थे.