बिजनौर जिले के थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी में मंगलवार को तेज बारिश ने तबाही मचा दी. लगातार हो रही भारी बारिश से एक गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है लेकिन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घर में रखा घरेलू सामान भी बारिश और मलबे में दबकर खराब हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण मकान की दीवारें कमजोर हो गई थीं.