बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र में सोमवार को कई अजब-गजब रंग देखने को मिले. टेकारी से नवनिर्वाचित आरजेडी विधायक अजय डांगी पहली बार विधानसभा पहुंचे तो मीडिया की नज़रें उन पर टिक गई. दरअसल वो चमचमाती का चमचमाती कारों के काफिले के बजाय एक साधारण ऑटो से विधानसभा पहुंचे.