यूपी के बांदा में नगरपालिका के पार्षद की सरेआम गुंडई का मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार से पार्षद ने साथियों संग जमकर मारपीट की. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा कि पार्षद साथियों संग जमकर लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर रहा है. हालांकि, पार्षद ने भी पीड़ित दुकानदार पर मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस ने सीसीटीवी वायरल होने के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.