इन दिनों राजश्री प्रोडक्शन की सीरीज बड़ा नाम करेंगे चर्चा में है. सबसे ज्यादा फैन्स को सीरीज का आखिरी सीन पसंद आ रहा है. ये सीन इमोशनल होने के साथ बहुत बड़ा मैसेज भी देता है. इस सीन को एक्टर रितिक ने बाकी कास्ट के साथ एक टेक में दिया है. उनका 17 मिनट का मोनोलॉग था, जिसे देने से पहले उन्होंने डायरेक्टर से पहले बात कर ली थी. लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी एक यंग एक्टर इसे कर पाएगा. लेकिन उन्होंने ये कर दिखाया. इसकी पूरी कहानी सीरीज के डायरेक्टर पलाश ने बताई.