असम के बदरपुर के नतून टीला गांव में मैकेनिक युवक ने एक ऐसी कार तैयार की है जो पानी पर चलती है. इसे वॉटर जेट कार का नाम दिया गया है. इस अनोखी कार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. युवक की इस मेहनत को देखकर गांव में लोग हैरान और उत्साहित हैं.