IRCTC ने लखनऊ से अंडमान-निकोबार के लिए 6 रात और 7 दिन का शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. “अद्भुत अंडमान” पैकेज में पोर्ट ब्लेयर, सेल्युलर जेल, हेवलॉक और नील द्वीप जैसी जगहों की सैर शामिल है. थ्री-स्टार होटल में ठहरने, खाने-पीने और फ्लाइट की सुविधा के साथ यह पैकेज एक परफेक्ट वेकेशन डील है.