महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक दुकान ऐसी है, जहां चाय पीने के बाद लोग कप भी खा जाते हैं. दरअसल, बुलढाणा जिले के खामगांव शहर में इस दुकान पर गुड़ की चाय मिलती है. इस दुकान के मालिक नीलेश दुर्गे का कहना है कि गुड़ की चाय पीने के बाद लोग कप भी खा सकते हैं.