लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और साउथ दिल्ली सहीराम को उम्मीदवार बनाया है. इनमें से तीन आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, जबकि एक पूर्व कांग्रेस सांसद हैं. साल 2022 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.