झारखंड के धनबाद में जमुनिया के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बीसीसीएल की बंद पड़ी सी-पैच खदान के पास अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा था, उसी दौरान चाल (खदान का एक हिस्सा) धंसने से कम से कम नौ मजदूर मलबे में दब गए.