अहमदाबाद के मेघाणीनगर में हुए भयावह प्लेन क्रैश में लंदन से आए दंपति वैभव पटेल और उनकी सात महीने की गर्भवती पत्नी जिनल गोस्वामी की मौत हो गई. दोनों अहमदाबाद अपने पहले बच्चे के बेबी शावर समारोह में शामिल होने आए थे. बारह जून को लौटते समय एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपति और उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई.