तिरुपति मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है जहां सिल्क दुपट्टा घोटाले का खुलासा हुआ है. विजिलेंस अधिकारियों ने पाया कि दो हजार पंद्रह से दो हजार पच्चीस के बीच नकली सिल्क दुपट्टे सप्लाई किए गए जो बिल में पूरी तरह सिल्क बताया गया था. यह करीब चौवन करोड़ का बड़ा घोटाला है. लगभग पंद्रह हजार दुपट्टों का ठेका तेरह सौ उन्यासी रुपए प्रति पीस के हिसाब से हुआ था.