चंद्रयान 3 की जबसे चांद के दक्षिणी ध्रूव पर सफल लैंडिंग हुई है तबसे लेकर अब सारी दुनिया की निगाहें इसी मिशन पर टिकी हुई हैं. दरअसल सभी जानता चाहते हैं कि चांद के दक्षिणी ध्रूव पर क्या-क्या मिला. इसरो ने इस पर क्या कहा. देखें.