रात गई, गुलाबी चांद भी गया... क्यों दिखा आसमान में Pink Moon, कैसे मिला इसे ये नाम?

23 अप्रैल 2024 को पूर्णिमा थी. पूरी रात आसमान में Pink Moon दिखाई देता रहा. यानी गुलाबी चांद. रात गई और चांद भी गया. लेकिन इसे गुलाबी चांद क्यों कहते हैं? इसे फुल पिंक मून या अप्रैल फुल मून भी कहते हैं. इसके अलावा इसके कई और नाम भी हैं... पढ़िए इसके बारे में रोचक साइंटिफिक जानकारी.

Advertisement
इसे अप्रैल मून, ग्रास मून, एग मून भी कहते हैं, दुनिया में अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है. इसे अप्रैल मून, ग्रास मून, एग मून भी कहते हैं, दुनिया में अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है.

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

23 अप्रैल 2024 की रात आसमान में गुलाबी चांद खिला था. रात गई तो चांद भी चला गया. लेकिन यह हर साल अप्रैल के महीने में होने वाली खूबसूरत प्राकृतिक घटना है. इसे गुलाबी चांद का नाम देने की पीछे की वजह ये है कि इस महीने और मौसम में दुनिया में कई जगहों पर गुलाबी फूल खिलते हैं. इसलिए इसे ये नाम दिया गया है. अगले एक दो दिन इस चांद को दुनिया में लोग देख पाएंगे.  

Advertisement

NASA के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव गॉर्डन जॉनसन कहते हैं कि पूर्ण चंद्र यानी फुल मून महीने में एक बार होता है, जब सूरज, धरती और चांद एक काल्पनिक 180 डिग्री की लाइन पर आते हैं. 24 अप्रैल 2024 की सुबह करीब सवा पांच बजे ये चांद बेहद विशालकाय और अपनी पूरी सुंदरता से चमक रहा था. 

यह भी पढ़ें: China को मुंहतोड़ जवाब देगा Taiwan... नए एयर डिफेंस सिस्टम का किया सफल परीक्षण

नासा की साइंस कम्यूनिकेटर आंद्रिया जोन्स कहती हैं कि चांद की ऑर्बिट धरती की ऑर्बिट से पांच डिग्री अलग है. इसलिए वह हमेशा धरती की परछाई से या तो थोड़ा ऊपर रहता है, या फिर नीचे. इससे सूरज की रोशनी चांद के नजदीकी हिस्से को रोशन करती है. यानी वह हिस्सा जो धरती की तरफ रहता है. 

Advertisement

पिंक मून के और कई रोचक नाम

अप्रैल फुल मून या पिंक मून के और भी कई नाम हैं. जैसे- स्प्राउटिंग ग्रास मून (Sprouting Grass Moon), एग मून (Egg Moon), फिश मून (Fish Moon) आदि. यहूदी इसे पीसैक या पासओवर मून भी कहते हैं. ईसाईयों में इसे पाश्चल मून (Paschal Moon) कहते हैं. इस चांद के निकलने पर ही ईस्टर की तारीख तय की जाती है.  

यह भी पढ़ें: Indian Population: कुछ सालों में घटने लगेगी भारत की आबादी... देश में बचेंगे सिर्फ बुजुर्ग!

ग्रहण के समय यही चांद ब्लड मून में बदल जाता है

पूर्ण चंद्र के समय कभी-कभी धरती की परछाई आंशिक या पूरी तरह से चांद पर पड़ जाती है, जिससे चंद्र ग्रहण लग दता है. ग्रहण के समय चांद का रंग जंग लगे हुए लोहे की तरह लाल हो जाता है. जिसे लोग ब्लड मून बुलाते हैं. आमतौर पर चांद लाल तब दिखता है, जब सूरज की रोशनी धरती के चारों तरफ से होती हुई चांद पर पड़ती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement