शनिदेव को पसंद हैं ये 5 चीजें, भेंट करने से बदल जाएगा भाग्य

शनि के कारण धन की समस्याओं में काली उरद की दाल या काले तिल का प्रयोग करें.

Advertisement
शनि की पीड़ा समाप्त करने के लिए लोहे का छल्ला धारण किया जाता है. शनि की पीड़ा समाप्त करने के लिए लोहे का छल्ला धारण किया जाता है.

सुमित कुमार / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

शनि की पीड़ा समाप्त करने के लिए लोहे का छल्ला धारण किया जाता है. यह छल्ला अगर घोड़े की नाल या नाव की कील से बना हो तो ज्यादा लाभकारी होता है. इस छल्ले को धारण करने के लिए जो अंगूठी बनाई जाती है, उसको आग में नहीं तपाया जाता. आइए जानते हैं शनिदेव की 5 सबसे प्रिय चीजें.

लोहे का छल्ला

Advertisement

शनिवार को इसको सरसों के तेल में थोड़ी देर रख दें, फिर जल से धोकर दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. अगर आप को शनि के कारण शारीरिक पीड़ा है या दुर्घटनाओं के योग हैं तो इसको धारण करना बेहद शुभ होगा.

सरसों का तेल

- शनि के लिए सरसों के तेल का दान करना और प्रयोग करना काफी अनुकूल परिणाम देता है

- अगर शनि के कारण चीज़ें रुक गयीं हों और जीवन में कोई सफलता नहीं मिल पा रही हो तो सरसों के तेल का विशेष प्रयोग करें

- शनिवार को प्रातः लोहे के पात्र में सरसों का तेल ले लें , उसमे एक रूपये का सिक्का डालें

- तेल में अपना चेहरा देखकर किसी निर्धन व्यक्ति को दान कर दें या पीपल के नीचे रख आएँ

Advertisement

- शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए

काली उरद की दाल और काला तिल

- शनि के कारण धन की समस्याओं में काली उरद की दाल या काले तिल का प्रयोग करें

- शनिवार को सायं काल सवा किलो काली उरद की दाल या काला तिल किसी निर्धन व्यक्ति को दान करें

- कम से कम पांच शनिवार ये दान करें

- दान करने के साथ ही साथ आपकी आर्थिक समस्याएँ समाप्त हो जायेंगी

- जिस शनिवार को काली दाल या या काला तिल दान करें उस दिन स्वयं इसे न खाएं

लोहे के बर्तन जैसा तवा, कराही, चिमटा

- शनि के लिए जो तमाम दान किये जाते हैं उनमे खाना बनाने के लोहे के बर्तन विशेष महत्व रखते हैं

- शनि अगर दुर्घटनाकारक हो तो खाना बनाने के लोहे के बर्तनों का दान करना चाहिए

- शनिवार को शाम को किसी निर्धन व्यक्ति को तवा , कराही या लोहे के बर्तन दान करने से दुर्घटना के योग टल जाते हैं

काले कपडे, और काले जूते

- अगर स्वास्थ्य की गंभीर समस्या हो और बीमारी नहीं जा रही हो तो पहनने की काली चीजें दान करनी चाहिए

- शनिवार को शाम को किसी निर्धन व्यक्ति को काले कपडे और काले जूतों का दान करें

Advertisement

- दान करने के बाद उस निर्धन व्यक्ति से आशीर्वाद लें , आपका स्वास्थ्य धीरे धीरे ठीक होने लगेगा  

घोड़े की नाल

- घोड़े की नाल का शनि के लिए अत्यंत महत्व होता है

- परन्तु ध्यान रक्खें कि उसी घोड़े की नाल का शनि के लिए प्रयोग करें जो घोड़े के पैर में पहले लगी रही हो

- एकदम नयी खरीदी गई, बिना इस्तेमाल की गई नाल कोई प्रभाव पैदा नहीं करती

- शुक्रवार को घोड़े की नाल ले आएँ , सरसों के तेल से धोकर शुद्ध कर लें

- शनिवार को शाम को घर के मुख्य द्वार पर "यू" के आकार की तरह लगा दें

- ऐसा करने से घर के सभी लोगों पर शनि की कृपा रहेगी, और घर में कलह क्लेश नहीं रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement